Demand Survey

वर्ष 2017 में सरधना, मवाना, हस्तिनापुर तथा खरखौदा को मेरठ विकास क्षेत्र के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। मेरठ विकास क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2017 में सम्मिलित किये गये समस्त क्षेत्रों में सुनियोजित विकास का दायित्व मेरठ विकास प्राधिकरण का है। इन सभी क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए मेरठ महायोजना-2031 का प्रारूप तैयार किया गया है, जिसमें इन क्षेत्रों की भावी आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए नियोजित विकास की रूप-रेखा तैयार की गयी है। प्राधिकरण बोर्ड से महायोजना-2031 का प्रारूप स्वीकृत होने के पश्चात् उसे शासन के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया जायेगा।

भविष्य में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा मेरठ शहर के अतिरिक्त सरधना, मवाना, हस्तिनापुर तथा खरखौदा में 100-100 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना प्रस्तावित की जायेगी। इस आवासीय योजना में चैड़े-चैड़े मार्ग तथा पार्क प्रस्तावित किये जायेगें। प्राधिकरण द्वारा सड़कें, नालें, सीवर लाईन, पानी की लाईन, विद्युत लाईन, स्ट्रीट लाईट, वृक्षारोपण, सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, कूडा निस्तारण केन्द्र, आदि का विकास किया जायेगा। विकास कार्यो के अतिरिक्त सामुदायिक सुविधाओं के अंतर्गत आंगनबाडी, नर्सरी स्कूल, प्राईमरी स्कूल, जूनियर हाईस्कूल, इण्टर काॅलेज, हैल्थसैन्टर, सब पोस्ट आॅफिस, पुलिस स्टेशन, सामुदायिक केन्द्र, नर्सिंगहोम, आदि प्रस्तावित किये जायेगें। व्यवसायिक गतिविधियों में सुविधाजनक दुकानें, सैक्टर शाॅपिंग, वेन्डिंग जोन तथा शाॅपिंग माॅल प्रस्तावित किये जायेगें।